Saturday , May 4 2024

जिन्दगी संवारने सऊदी गए जसपुर निवासी युवक की मौत से हर आँख नम

जसपुर।घर परिवार छोड़कर जिन्दगी संवारने परदेस गए जसपुर निवासी युवक की मौत की ख़बर से परिवार में कोहराम मच गया।बेटे की मौत की ख़बर से एक तरफ़ जहाँ परिवार सदमे में है तो वहीं जवान मौत की ख़बर सुनकर हर कोई दुखी है।नगर के मौहल्ला नई बस्ती डेहरिया निवासी नईम अहमद का पुत्र मो. अनस (22) ढाई साल पहले सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कारपेंटरी का काम करने गया था।बताया जा रहा हे कि शनिवार सुबह करीब सात बजे उसके सीने में तेज दर्द उठा। उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। वह घर में सबसे बड़ा था। सूचना रिश्तेदारों ने पिता नईम को दी।पिता नईम ने बताया अनस का दफन सऊदी अरब में किया जायेगा। घर के बड़े बेटे की मौत की खबर ने माता पिता पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। माता-पिता जहां अनस के घर वापस आने पर उसकी शादी के सपने संजोए बैठे थे। वही उसकी मौत की खबर ने सारे अरमानों को तहस-नहस कर रख दिया। अनस के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही अनस की मौत की खबर से शहर भर में शोक की लहर है। परिजनों को ढांढस बधाने वालों का तांता लगा हुआ है।वहीं विधायक आदेश चौहान, पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी शाहिद हुसैन, हाजी राशिद हुसैन, आदि ने भी शोक जताया।