Monday , May 13 2024

अब एटीएम से मिलेगा उत्तराखण्ड में लोगों को राशन,जल्द शुरू होगी योजना

शमा सलमानी

देहरादून।अब एटीएम से मिलेगा राशन,राशन की दुकानों पर नहीं लगेगी लम्बी कतार।कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए योजना की जा रही शुरु,फूड ग्रेंस एटीएम से मिलेगा अब जनता को राशन।

प्रदेश सरकार जल्द ही राशन की कालाबाजारी के साथ ही लोगों की परेशानी को देखते हुए एक योजना शुरू करने जा रही है, जिससे लोगों को आसानी से और सरलता से कहीं भी अपने राशन कार्ड की राशन मिल सकेगी, इसके लिए प्रदेश की धामी सरकार फूड ग्रेंस एटीएम लगाने की तैयारी कर रही है, फिलहाल इस योजना को कुछ शहरों में ट्रायल के लिए शुरू किया जाएगा, यदि इसके बेहतर परिणाम मिले तो सरकार इसको पुरी तर से अमलीजामा पहनाने की तैयारी भी करेगी, ये जानकारी विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने दी, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार अब उत्तराखंड के सरकारी राशन उपभोक्ताओं के लिए नई योजना का शुभारंभ करने जा रही है, और जल्द ही प्रदेश में फूड ग्रेंस एटीएम लगाने की तैयारी हो रही है इसके जरिए राशन उपभोक्ता को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा एक एटीएम उपलब्ध कराया जाएगा और वह उस एटीएम के माध्यम से कहीं भी अपने कोटे के राशन का उपयोग जरूरत के हिसाब से कर पाएगा अगर यह योजना परवान चढ़ी तो राशन की दुकानों में हो रही कालाबाजारी और लंबी-लंबी कतारों से निजात मिल जरूर मिल पाएगी।