Friday , May 10 2024

विश्व पर्यावरण दिवस क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने किया वृक्षारोपण

रिपोर्टर :- अज़हर मलिक

काशीपुर।क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा काशीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्य़क्रम का आयोजन किया गया, िस मौके पर मा बाल सुन्दरी देवी के परिसर के साथ ही मोटेश्वर महादेव परिसर में बी संस्था द्वारा वृक्षारोपण किया गया, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुखदेव सिंह नामधारी ने भी गुरुद्वारे में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए हरियाली की महत्ता को बताते हुए कहा कि सिर्फ कुछ अवसरों पर ही वृक्षारोपण नहीं होना चाहिए, बल्कि वृक्षारोपण लगातार किया जाना चाहिए जिससे प्रकृति का संतुलन बना रहे, उन्होने कहा कि वर्तमान में सरकार भी प्रदूषम को नियंत्रण करने और पर्यावरम के प्रति जागरुकता के की कार्यक्रम चला रही है, जिससे आने वाली पीढी को स्वच्छ हवा मिल सके, वहीं संस्था के अध्यक्ष विक्की सौदा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को रोकने की अति आवश्कता है, साथ ही पर्यटावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने चाहिए।