Thursday , October 5 2023

पड़ोसी नही बनने दे रहे थे पिता की दुकान,युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान,वीडियो वायरल

अज़हर मलिक

देहरादून।दुकान बनाने में बाधा डाल रहे पड़ोसियों से तंग आकर व्यापारी के 20 वर्षीय बेटे ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाई है जिसमे अपनी मौत का ज़िम्मेदार पड़ोस में रहने वाले तीन भाईयों को बताया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पीपल मंडी हनुमान चौक के व्यापारी विनोद गुप्ता के 20 वर्षीय बेटे शिवम गुप्ता ने ट्रेन के नीचे आकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाकर सुसाइड के कारणों का खुलासा किया है। वीडियो में सुसाइड का कारण पड़ोसी दुकानदार अजय बंसल, ललित बंसल और अतुल बंसल पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।