Wednesday , October 4 2023

स्टोन क्रैशर पर एसडीएम की छापेमारी से हड़कम्प

रिपोर्टर – शमा सलमानी

बाजपुर में एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने खनन व राजस्व विभाग की टीम के साथ एलएससी स्टोन क्रेशर में छापेमारी की। जहां राजस्व और खनन विभाग की टीम ने स्टोन क्रेशर मे रखी खनन सामग्री की पैमाइश की। बता दें कि बाजपुर में मिल रही अवैध खनन की सूचना पर बाजपुर एसडीएम राकेश तिवारी ने खनन अधिकारी अमित गौरव व राजस्व विभाग की टीम के साथ एलएससी स्टोन क्रेशर में छापेमारी की। जहां राजस्व और खनन विभाग की टीम ने स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री की पैमाइश की। स्टोन क्रेशर में छापेमारी की सूचना से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है उन्होंने कहा कि बीते दिनों जिस तरह कार्यवाही अमल में लाई गई थी उसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।