Monday , May 20 2024

‘गुरू रविदास वाणी अध्ययन केंद्र को स्थापित करने के लिए डेरा प्रबंधकों से मिलकर रूप-रेखा तुरंत करें तैयार’

बलकार सिंह ने जालंधर के उपायुक्त को दिए आदेश

स्थानीय निकाय मंत्री ने सांस्कृतिक मामलों के मंत्री, लोस सदस्य, उच्च अधिकारियों व डेरा प्रबंधकों के साथ की बैठक
खबर खास, चंडीगढ़:
स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जालंधर के उपायुक्त को गुरू रविदास वाणी अध्ययन सैंटर को स्थापित करने के लिए डेरे के प्रबंधकों के साथ मिलकर तुरंत रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार इस अध्ययन केंद्र के निर्माण के लिए वचनबद्ध है। गौर रहे कि सरकार द्वारा 25 करोड़ रूपए की राषि के साथ यह केंद्र स्थापित किया जा रहा है।
स्थानीय निकाय मंत्री ने आज यहां पंजाब भवन में गुरू रविदास वाणी अध्ययन केंद्र को स्थापित करने संबंधी पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अनमोल गगन मान और लोस सदस्य सुशील कुमार रिंकू, उच्च अधिकारियों व डेरा प्रबंधकों के साथ की बैठक की।
इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि यदि इस काम के लिए और फंड की जरूरत पड़ेगी तो वह भी राज्य सरकार की ओर से मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने जालंधर के उपायुक्त को गुरू रविदास वाणी अध्ययन केंद्र को स्थापित करने के लिए डेरा प्रबंधकों से मिलकर रूप-रेखा तुरंत तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए कि ‘‘गुरू रविदास वाणी अध्ययन सैंटर’’ के काम को विशेष प्राथमिकता देते हुए अपेक्षित जगहों की खोज की जाये और डेरे के प्रबंधकों के साथ मिलकर मुकम्मल रूप-रेखा जल्दी से जल्दी तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि इस काम की प्रगति सम्बन्धी जल्द ही आगे की मीटिंग बुलाई जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि गुरू रविदास वाणी अध्ययन सैंटर के काम-काज में किसी तरह की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस सैंटर के निर्माण के लिए तत्पर है।

इस मीटिंग में पंजाब पर्यटन और सभ्याचार मामलो के प्रशासनिक सचिव अमित ढाका, पंजाब पर्यटन और सभ्याचार मामले के डायरैक्टर नीरू कतियाल, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के डायरैक्टर शेना अग्रवाल, डिप्टी कमिश्नर जालंधर विशेस सारंगल, वित्त विभाग के डिप्टी सचिव, जसविन्दर सिंह और गुरू रविदास वाणी अध्ययन सैंटर डेरा सचखंड बल्लां के जनरल सचिव सत पाल हीर, संयुक्त सचिव जोगिन्दर पाल, आई.आर.एस. (रीटा.) ट्रस्टी हरदेव राम और परविन्दर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।

The post ‘गुरू रविदास वाणी अध्ययन केंद्र को स्थापित करने के लिए डेरा प्रबंधकों से मिलकर रूप-रेखा तुरंत करें तैयार’ first appeared on Khabar Khaas.