Monday , May 20 2024

विजिलेंस ब्यूरो ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एसआई को किया गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज सीआईए बरनाला में तैनात पुलिस सब-इंस्पेक्टर मनजिन्दर सिंह को 15000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को बरनाला शहर के कार डीलर सिमरदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि मोगा शहर के धर्मपाल के साथ स्कार्पियो गाड़ी बेचने को लेकर उसका वित्तीय झगड़ा चल रहा था। एसआई दूसरे पक्ष के साथ समझौता करने के लिए उसपर दबाव बना रहा था। जबकि समझौता न करने की सूरत में उसके खिलाफ मामला दर्ज करने का डर दिखाकर उससे 15 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहा था। जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम को बरनाला शहर के कार डीलर सिमरदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत पटियाला रेंज से विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर उक्त एस. आई. को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्धी उक्त दोषी पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

The post विजिलेंस ब्यूरो ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एसआई को किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.