Monday , May 20 2024

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मुहिम के तहत आरटीए मालेकोटला ने टूरिस्ट बसों, ट्रकों समेत की अन्य वाहनों की जांच

सहायक आयुक्त ने लोगों से की सड़क सुरक्ष नियमों के पालन को यकीनी बनाने की अपील
खबर खास, मालेरकोटला:
पंजाब सरकार की ओर से ट्रैफिक नियमों के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। मालेरकोटला में उपायुक्त डा. पल्लवी के दिशानिर्देशों के तले सहायक आयुक्त कम आरटीए गुरमीत कुमार बांसल ने मालेरकोटला-जरग-खन्ना रोड़ और मालेरकोटला-लुधियाना रोड़ पर विशेष नाका लगाकर टूरिस्ट बसों, ट्रकों, टैंपुओं, ट्रैक्टर और ट्रालियों समेत अन्य कर्मिशयल वाहनों की विशेष जांच की। उन्होंने जांच के दौरान इस संबंध में टूरिस्ट बस चालकों, ट्रक ड्राइवरों तथा अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन को यकीनी बनाना है।उन्होंने जिले के वाहन चालकों को अपील करते हुए कहा कि जिन वाहनों के कागज अधूरे होंगे, उन्हें शहर की सड़कों पर वाहन चलाने के अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आम जनता से कहा कि यदि सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करते हुए कोई वाहन नजर आता है तो वह आरटीओ कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और उनका नाम गुप्त रखा जाएगा

The post राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मुहिम के तहत आरटीए मालेकोटला ने टूरिस्ट बसों, ट्रकों समेत की अन्य वाहनों की जांच first appeared on Khabar Khaas.