Thursday , May 9 2024

मालेकोटला में यस बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, तीन लुटेरे गिरफ्तार

32 बोर की पिस्तौल, एक मोबाइल और गाड़ी समेत अहम सबूत किए जब्त
खबर खास, मालेरकोटला :
मालेरकोटला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां की ठंडी सड़क पर स्थित यस बैंक की शाखा में लूट की कोशिश करने वाले तीन लोगेां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालेरकोटला के रोज ऐव्न्यू निवासी आरिफ खान उर्फ आरिफ, लखनऊ के गांव खेडीज के सतीश कुमार और डबवाली, हरियाणा के लक्ष्मण के तौर पर हुई है।
मालेरकोटला के एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि पुलिस को यस बैंक के कैशियर रजत सिंगला से सूचना मिली की प्रमुख आरोपी आरिफ खान के नेतृत्व में तीन लोग ने बैंक में तोड़-फोड़ की कोशिश की। जिसकी सूचना मिलते ही डीएसपी मालेरकोटला गुरदेव के नेतृत्व तले इंस्पैक्टर यादविंदर सिंह, साहिब सिंह, एसएचओ सिटी1 और 2, थाना सिटी 1 व 2, पीसीआर और ईआरवी टीमों को मिलाकर एक विशेष टीम को गठित किया।
पुलिस ने बैंक में छापेमारी की तो सीसीटीवी कैमरे की तारें और कैश रूम की सुरक्षा से छेड़छाड़ के सबूत सामने आए। सीसीटीवी फुटेज में आया कि रात को आरिफ और उसके साथियों ने कैश रूम तक पहुंचने की कोशिश की थी। उन्होंने सिंगला से उस समय जबरदस्ती चाबियां भी छीनने की कोशिश की जब अपने घर लौट रहा था। उन्होंने बड़ी चालाकी से सिंगला की बाइक को टक्कर मारी और उससे पिस्तौल की नोक पर चाबी छीन ली। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 458, 380, 427, 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27/54/59 के तहत मामला दर्ज किया।

The post मालेकोटला में यस बैंक लूटने की कोशिश नाकाम, तीन लुटेरे गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.