Monday , May 20 2024

विजिलेंस ने मीटर रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज

खबर खास, चंडीगढ़:
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पीएसपीसीएल सब-डिविजन फिरोजपुर शहर में तैनात मीटर रीडर नवदीप सिंह के विरुद्ध बिजली उपभोक्ताओं को डरा धमका कर रिश्वत लेने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर शहर के कीर्ति नगर निवासी रघबीर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त मीटर रीडर उनके घर में लगे बिजली मीटर में खराबी होने का डरावा देकर उससे रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोप है कि उक्त दोषी ने पहले भी उससे और उसकी भाभी से दो हजार और पांच हजार रुपए रिश्वत ली है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के विरुद्ध यह केस रघबीर सिंह निवासी कीर्ति नगर, फ़िरोज़पुर शहर की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई गई आनलाइन शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने पीएसपीसीएल के संबंधित एसडीओ को इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता की भतीजी ने उक्त मीटर रीडर की रिश्वत की मांग वाली बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग कर ली और यह सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को पेश की गई।
शिकायत सही पाई जाने पर विजिलेंस ने उक्त आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया और आगे जांच जारी है।

The post विजिलेंस ने मीटर रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज first appeared on Khabar Khaas.