Monday , May 20 2024

विकसित भारत की नींव मजबूत करने वाला अंतरिम बजट: डा. सुभाष शर्मा

बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मंत्र पर जोर
खबर खास, चंडीगढ़:
भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को विकसित भारत की नींव मजबूत करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट 2024-25 में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मंत्र पर जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का ध्यान रखा गया है। गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के मकसद से उनके लिए आय के नए अवसर बनाने पर जोर दिया गया है। डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जो दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प ले रखा है, उसी के आधार पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट निर्यात को बढ़ाने वाला,उद्योग-व्यवसाय की तरक्की करने वाला और नए रोजगार पैदा करने वाला है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिली है और निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े चार बड़े सेक्टर – रोड, रेलवे, एयरपोर्ट और पॉवर विश्व स्तरीय बनेंगे। सुभाष शर्मा ने अंतरिम बजट को उत्साहवर्धक बताते हुए कहा है कि इससे भविष्य के लिए भी और अधिक आशाएं बनती हैं। इस अंतरिम बजट से जो संकेत मिले हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था का जो आकार अभी है उसे देखते हुए उन्हें पूरी उम्मीद है कि 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।

The post विकसित भारत की नींव मजबूत करने वाला अंतरिम बजट: डा. सुभाष शर्मा first appeared on Khabar Khaas.