Sunday , April 28 2024

IND Vs ENG 2nd test match 02 feb : दूसरे टेस्ट मैच में कैसी होगी पिच, जानिए कौन किस पर होगा हावी?

IND Vs ENG 2nd test match : दूसरे टेस्ट मैच में कैसी होगी पिच इस बात का जवाब मिल गया है. पहले दिन से स्पिनर्स का रहेगा बोलबाला आपको बता दें, एक दो नहीं बल्कि चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया वापसी के लिए बेताब है. विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पिच को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है. पहले टेस्ट की हार के बावजूद विशाखापट्टनम के मैदान की पिच स्पिनर्स के लि मददगार साबित होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट में पिच पर काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस पिच बाउंस भी कम ही रहने की उम्मीद है. हालांकि इस पिच पर भारतीय स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के पहले दिन ही स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगी. हालांकि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मेहमान टीम पिच को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होने वाली है.

 Read Also: T20 WC 2024 : रोहित या हार्दिक ही नहीं 4 कप्तान होंगे वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी के हक़दार, जानिए किसे मिलेगा मौका

इतना ही नहीं इंग्लैंड ने तो यहां तक चेतावनी दे दी है कि वो दूसरे टेस्ट में 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि दूसरे टेस्ट में युवा स्पिनर शोएब भी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. पहले टेस्ट में शोएब विजा नहीं मिलने की वजह से खेल नहीं पाए थे.

टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव

वहीं टीम इंडिया भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच को देखकर बॉलिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया ने पिछले मैच में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के अलावा दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को आराम दिए जाने की संभावना है. पहले टेस्ट में बुमराह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया उन्हीं पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा भारत को रवींद्र जडेजा की कमी भी खलने वाली है जो कि चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. जडेजा के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. हालांकि बैटिंग के चलते सुंदर का दावा भी कमजोर नहीं है.

 Read Also: वर्ल्ड कप के विजयरथ पर सवार टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंदा, गेंदबाजों ने की कातिलाना गेंदबाजी