Monday , May 13 2024

T20 World Cup 2024 शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Team India’s schedule for T20 World Cup 2024 will be like this : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसा होगा टीम इंडिया का शेड्यूल, आपको बता दें कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच इसका भी अनुमान लगभग लग चुका है। भारत-पाकिस्तान की मैच डेट का भी खुलासा हो गया है। पाकिस्तान और अन्य तीन टीमों के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप में लीग फेज में भिड़ना पड़ सकता है। इसके बाद सुपर 8 के मैच होंगे। आइये जानते हैं मैच के बारे डिटेल्स में।

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है, लेकिन भारतीय टीम के लिए इस साल असली चैलेंज जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 विश्व कप 2024 है। 2013 से आईसीसी खिताब की तलाश में भूखे शेर की तरह दौड़ रही भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने के लिए जी जान लगाने के लिए तैयार है। इस बार भी आयोजकों ने लीग फेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन कराने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 9 जून को दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं।

टूर्नामेंट के फॉर्मेट को देखें तो भारतीय टीम के साथ-साथ अन्य टीमें भी चार-चार लीग फेज के मैच खेलेंगी, क्योंकि इस बार 20 टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। 5-5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए गए हैं और जो इन ग्रुप की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष 2 में होगा, उनको सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा। भारत के पास लीग फेज से आगे निकलने के चांस ज्यादा हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि पाकिस्तान के अलावा भारत को आयरलैंड, यूएसए और कनाडा की टीम से खेलना होगा। ऐसे में आसानी से टीम अपने लीग फेज से आगे निकल सकती है।

 Read Also: IPL 2024 में दिखेगा पैट कमिंस का जलवा, खतरनाक गेंदबाजी से पाकिस्तान की तोड़ी कमर, बाबर आजम खुला रह गया मुहं, देखें वीडियो

अब बात करते हैं कि भारतीय टीम का लीग फेज में शेड्यूल कैसा हो सकता है? रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम का टी20 विश्व कप का अभियान 5 जून से शुरू हो सकता है और टीम को पहले मैच में आयरलैंड का सामना करना पड़ेगा।

दूसरा मैच भारत का पाकिस्तान के साथ 9 जून को आयोजित हो सकता है, जबकि तीसरा मैच यूएसए के साथ 12 जून को खेला जा सकता है। वहीं, लीग फेज का आखिरी मैच टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेल सकती है। भारत के लीग मैच यूएसए में खेले जाएंगे, जबकि सुपर 8 के मैच वेस्टइंडीज में आयोजित होंगे। इस पर जल्द आधिकारिक ऐलान होने वाला है, क्योंकि 5 ही महीने इस टूर्नामेंट में बाकी हैं।

T20 विश्व कप 2024 में लीग फेज का भारत का संभावित शेड्यूल

  • 5 जून को भारत बनाम आयरलैंड।
  • 9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान।
  • 12 जून को भारत बनाम यूएसए।
  • 15 जून को भारत बनाम कनाडा।

 Read Also: टीम इंडिया ने बिना कोई रन बनाए अपने नाम किया लगातार 6 विकेट खोने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड