Monday , May 13 2024

IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने हुई शर्मशार, सिराज, बुमराह और मुकेश ने बिखेरा गेंदबाजी का जलवा

IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने हुई शर्मशार, सिराज, बुमराह और मुकेश ने बिखेरा गेंदबाजी का जलवा आपको बता दें, दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस टोटल के साथ मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने बेहद ही शर्मनामक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

South Africa Lowest Test Total In Test Against India: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के सामने पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई. अफ्रीका की टीम मुकाबले में पूरे एक सेशन भी बैटिंग नहीं कर पाई. 55 रनों के टोटल के साथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे छोटा टोटल बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पहले टेस्ट में किले जैसी मज़बूत दिखने वाली अफ्रीकी बैटिंग लाइनअप को ढहाने में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए.

टेस्ट में सबसे कम टोटल बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम पर दर्ज

इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम टोटल बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम पर दर्ज था, जब 2021 में कीवी टीम वानखेड़े में भारतीय टीम के सामने 62 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन भारत के सामने 55 रनों पर ऑलआउट होकर दक्षिण अफ्रीका ने इस खराब रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.

घरेलू मैदान पर बनाया सबसे छोटा

न सिर्फ इंडिया के खिलाफ बल्कि 55 रनों का टोटल अफ्रीका के लिए घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा पारी का टोटल रहा. दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में मेज़बान अफ्रीका बैटिंग में काफी मज़बूज दिखी थी, जो दूसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाज़ों के आगे कमज़ोर इमारत की तरह ढह गई.

सिराज सहित भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर

मानिए की भारतीय गेंदबाज़ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ों को क्रिकेट बॉल नहीं, आग का गोला फेंक रहे हों. पारी की शुरुआत से ही भारत ने अफ्रीका पर शिकंजा टाइट रखा, जिसमें मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. सिराज ने 6 ओवर के अंदर ही दोनों अफ्रीकी ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखा दी. सिराज ने पहले एडन मार्कर (02) और फिर पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले डीन एल्गर (04) को पवेलियन वापस भेज दिया. सिराज ने सिर्फ 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमरा और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले और अफ्रीका को 55 रनों पर समेट दिया.

 Read Also: साल 2023 विराट कोहली के लिए रहेगा यादगार, जानिए कौन सी हैं टॉप-5 पारियां, जब टीम इंडिया को किंग कोहली ने दिलाई थी जीत