Monday , May 20 2024

एनआरआई पंजाबियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू की वैबसाईट 

फरवरी में पांच एनआरआई मिलनियां करवाने का ऐलान
एनआरआईज को सुविधा देने के लिए दिल्ली हवाई अड्‌डे पर पंजाब सहायता केंद्र खोलने की तैयारी
खबर खास, लुधियाना :
प्रवासी भारतीय समुदाय को आने वाली मुश्किलों के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज, शुक्रवार को प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी विभाग की नयी वैबसाईट  nri.punjab.gov.in की शुरुआत की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इसे एनआरआईज के लिए अग्रणी पहल बताते हुए कहा कि इसका मकसद प्रवासी भारतीयों की भलाई तो है ही साथ ही उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वाराएनआईसी की मदद से अतिआधुनिक वैबसाईट तैयार की गई है जिसमें एनआरआई, पुलिस विंग, पंजाब स्टेट कमिशन फॉर एनआरआईज और एनआरआई सभा से संबंधित विस्तृत जानकारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वैबसाईट सरकार द्वार प्रवासी भारतीयों को एक क्लिक पर दी जाने वाली कई सुविधाएं भी मुहैया करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह वैबसाइट प्रवासी भारतीयों के लिए अन्य योजनाओं का लाभ सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ उनके दस्तावेज़ों को सत्यापित करवाने में भी मदद करेगी।
भगवंत मान ने कहा कि यह वैबसाईट हेल्पलाइन नंबर, ई-मेल पते और वाट्सऐप शिकायत नंबर भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस वैबसाईट पर पंजाब सरकार के पास रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटों/एजेंसियों और विदेश मंत्रालय के पास रजिस्टर्ड ईमीग्रेशन एजेंटों/एजेंसियों संबंधी भी विस्तृत जानकारी है। उन्होंने कहा कि वैबसाईट पर पंजाब केंद्रीयकृत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल www.connect.punjab.gov.in का भी लिंक है, जिसमें प्रवासी भारतीय और अन्य लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि यह वैबसाईट प्रवासी भारतीय भाईचारे को पेश आने वाली समस्याओं का समाधान करने में सहायक सिद्ध होगी, जिससे उनको बड़े स्तर पर सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार नये साल के फरवरी महीने के दौरान पाँच एन.आर.आई. मिलनियां करवाएगी। उन्होंने कहा कि यह मिलनियां एन.आर.आई. भाईचारे को पेश आ रही मुश्किलों का मौके पर ही निपटारा करने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रवासी भारतीयों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है, और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के पहुँच हॉल (ऐराईवल हॉल) में ‘पंजाब सहायता केंद्र’ की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि यह केंद्र 24&7 काम करेगा और टर्मिनल में एन.आर.आईज़ और अन्य मुसाफिऱों को उचित सहायता प्रदान करेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह केंद्र हवाई अड्डे पर उड़ानों के पहुँचने, अन्य उड़ानों, टैक्सी सेवाओं, सामान खो जाने संबंधी सहायता मुहैया करवाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा।

 

 

 

 

 

The post एनआरआई पंजाबियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने शुरू की वैबसाईट  first appeared on .