Sunday , May 19 2024

वर्ल्ड कप से शुभमन गिल का कटा पत्ता! इस खिलाड़ी को मिली जगह, बदल गया प्लेइंग 11 का समीकरण

World Cup 2023 , ind vs aus :  वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने के साथ सभी भारतीय फैंस को अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच का बेसब्री से इंतजार है। 8 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल वायरल फीवर होने की वजह से इस मैच की प्लेइंग 11 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिल सकती है।

शुभमन गिल का बाहर होना एक बड़ा झटका | Shubman Gill’s exit is a big shock

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करना है, ऐसे में शुभमन गिल का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा। साल 2023 में अब तक गिल का बल्ला बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने 20 पारियों में अब तक 73.35 के औसत से 1230 रन बनाए हैं। वहीं गिल और कप्तान रोहित की ओपनिंग साझेदारी भी टीम की जीत में एक अहम योगदान देते हुए नजर आई है।

ईशान किशन की खुलेगी किस्मत | Ishaan Kishan’s luck will open

शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर होने के बाद उनकी जगह ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ईशान का अब तक इस साल वनडे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म देखने को मिला है। ईशान ने वेस्टइंडीज के दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में जहां लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेली थी। वहीं उन्होंने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अहम 82 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में ईशान किशन टीम के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज गिल की अनुपस्थिति में एक सही चयन साबित हो सकते हैं।

ईशान किशन की पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच की प्लेइंग 11 में जगह बनते हुए नहीं दिख रही थी। इसका सबसे बड़ा कारण श्रेयस अय्यर का पूरी तरह फिट होने के साथ अपने फॉर्म को भी साबित करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान रोहित के साथ जहां ईशान किशन ओपनिंग में दिखाई दे सकते हैं। वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली का खेलना तय है। इसके बाद श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ऐसे हो सकती भारतीय टीम की प्लेइंग 11 | Indian team’s playing 11 could be like this in the match against Australia

  • रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन
  • विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीप)
  • हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
  • कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

 Read Also: भारत-आस्ट्रेलिया मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड समेत ये 4 टीमें होंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल का हिस्सा

The post वर्ल्ड कप से शुभमन गिल का कटा पत्ता! इस खिलाड़ी को मिली जगह, बदल गया प्लेइंग 11 का समीकरण first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.