Friday , May 10 2024

वर्ल्ड कप 2023 लिए दमदार भारतीय टीम का चयन, राहुल और उमरान की वापसी, चहल-संजू बाहर, मिला नया उपकप्तान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार देर रात आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह मिली। ऐसे में संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है। राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट अनुसार चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर श्रीलंका गए जहां उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की और टीम चुनी। यह बैठक कैंडी में भारत और पाकिस्तान के एशिया कप मुकाबले के बाद हुई। जल्द ही टीम का ऐलान भी हो सकता है। वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 5 सितंबर है।

एशिया कप के तीन खिलाड़ी बाहर

एशिया कप में भारतीय टीम 17 खिलाड़ी के साथ गई है। संजू सैमसन बैकअप के रूप में टीम का हिस्सा थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजू के अलावा एशिया कप टीम में शामिल तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं। प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने से पहले वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। लेकिन उनके बाहर रहते मोहम्मद सिराज ने अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसे में प्रसिद्ध को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिल पाई।

सूर्यकुमार यादव टीम में बरकरार

सूर्यकुमार यादव वनडे में लगातार खराब फॉर्म के बाद भी वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। सूर्या का वनडे में औसत 25 से भी कम का है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षर पटेल में टीम में शामिल रहेंगे। इसके अलावा टीम में ईशान किशन भी हैं। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-5 पर खेलते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया था।

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर नजर आने वाले हैं। वहीं टीम में एकमात्र स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। युजवेंद्र चहल टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी।