Saturday , April 27 2024

महिला बाल किशोर जनजागृति समिति ने चलाया
हर घर तिरंगा व नशा मुक्त अभियान

अज़हर मलिक

जनपद उधम सिंह नगर में महिला बाल किशोर जनजागृति समिति द्वारा लंबे समय से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, नशे के इस अभिशाप से बचाने के लिए एनजीओ अध्यक्ष ज्योति अरोरा के साथ अन्य समिति के लोग जुड़ते जा रहे हैं,एक सदस्य से शुरू हुए इस नशा मुक्त अभियान में अब सैकड़ों की तादात में लोग जुड़ चुके हैं, उसी क्रम में आज विद्यार्थियों को जोड़ते हुए उसी क्रम में आज विद्यालयों में कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई साथ ही नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी अवगत कराया गया जिस में प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, स्पोर्ट एकेडमी के संचालक विजेंद्र चौधरी , अभिषेक पंत आंचल वर्मा अन्य एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे, नशा मुक्त समाज के अभियान के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एनजीओ अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा ने डिजाइन टेक्नोलॉजी एंड फैशन टेक्नोलॉजी के अनुभवी विद्यार्थियों द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए झंडे तैयार कराए गए, साथ ही एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें 15 अगस्त को अपने घरों में देश के तिरंगे को लहराने के लिए अपील की गई।