Saturday , April 27 2024

चोरी का ख़ुलासा न होने से नाराज़ व्यापारी चौकी के बाहर धरने पर बैठे

रिपोर्ट-शमा सलमानी

बाजपुर की बेरिया दौलत पुलिस चौकी में चोरी का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने पुलिस उच्चाधिकारियों से वार्ता कर 1 सप्ताह में चोरी का खुलासा होने का व्यापारियों को आश्वासन दिया। जिसके बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए। बता दें कि 29 मार्च को बाजपुर के बेरिया दौलत में शिव गोपाल के घर में चोरों ने लाखों की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद शिव गोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। वहीं पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नहीं किए जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस उच्चाधिकारियों से वार्ता की और जांच अधिकारी को बदलने की मांग की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को 1 सप्ताह में चोरी का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया और पुलिस टीम को तत्परता से जल्द खुलासा करने की बात कही। इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि चोरी का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश बना हुआ था जिसके चलते व्यापारी आज धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को उच्चाधिकारियों से वार्ता कर बदल वाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पुलिस ने बाजपुर की लूट की घटना का जल्द खुलासा किया है वैसे ही चोरी का भी जल्द खुलासा करेगी।