Sunday , May 19 2024

स्टाफ़ को बंधक बनाकर बैंक से 5 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश

अज़हर मलिक

ऊधमसिंह नगर।हथियारों के बल पर दो बदमाशों ने बैक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग पांच लाख रुपये लूट को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। बैंक बंद करते समय सायं साढ़े चार बजे के आसपास हुई इस घटना से वहाँ हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में हुई थी। जानकारी के अनुसार तमंचे और चाकू की नोंक पर दो बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और वहाँ से लगभग पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने सबसे पहले बैंक मैनेजर कुसुमलता को तमंचे व चाकू की नोक पर ले लिया। इसके बाद बैंक कैशियर गोविंद पाल, रवींद्र सिंह व ननिता गर्ब्याल को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। जिसके बाद सभी को कैश रूम में ले जाकर बंद कर बाहर से कुंडा बंद कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की सूचना पर खटीमा कोतवाली से पुलिस अधिकारी फोर्स सहित घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। वहीं बैंक में डकैती की वारदात के बाद एसपी क्राइम और एसडीएम खटीमा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस बैंक कर्मचारियों से लूट की वारदात के बारे में आवश्यक पूछताछ कर रही है। साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।