Saturday , April 20 2024

पंजाब में स्वाइन फ्लू के केस मिलते ही हरकत में सेहत विभाग

चंडीगढ़: लुधियाना में पिछले दिनों स्वाइन फ्लू के एक मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग तुरंत सतर्क हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये मरीज डीएमसी लुधियाना में भर्ती है और अब ठीक है। लेकिन पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने पंजाब के सभी जिलों के सिविल सर्जन,  मेडिकल कॉलेजों और प्राइवेट हॉस्पिटल को स्वाइन फ्लू के केसों के रोकथाम के लिए अपने लेवल पर तैयारी करने को कहा है।

जारी ऑर्डर में सभी हॉस्पिटल्स को अलग से स्वाइन फ्लू के लिए वार्ड और सभी स्टाफ को मास्क और ग्लव्स पहनने के लिए सख्त निर्देश दिए है। सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को किसी भी संदिग्ध मरीज़ मिलने पर तुरंत जांच करवाने और कन्फर्म केस मिलने पर तुरंत उस के बारी में इनफॉर्म करने जो कहा गया है ।