Sunday , May 19 2024

“DRS विवाद पर ICC ने मांगी माफी”, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज के साथ हुई थी ऐसी हरकत

ICC apologizes on DRS controversy : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की छह मुकाबलों में यह पांचवीं जीत रही. वहीं पााकिस्तान की यह लगातार चौथी हार रही. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान अंपायर्स के कुछ फैसलों पर सवाल खड़े हुए. रस्सी वैन डर डुसेन के विकेट पर तो खूब बवाल हुआ.

यह पूरा वाकया साउथ अफ्रीकी पारी के 19वें ओवर में हुआ. उस ओवर में पाकिस्तानी स्पिनर उसामा मीर की पांचवीं गेंद पर रस्सी वैन डर डुसेन को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. डुसेन गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में चूक गए और बॉल उनके घुटने पर लगी थी. डुसेन ने तुरंत डीआरएस लिया. इसके बाद सबसे पहले जो बॉल ट्रैकिंग दिखाई गई उसमें गेंद विकेट्स को मिस कर रही थी, हालांकि उस ट्रैकिंग को तुरंत हटा दिया गया.

इसके तुरंत बाद बॉल-ट्रैकिंग फिर से दिखाई गई. अबकी बार इसमें इम्पैक्ट और हिटिंग दोनों में ‘अंपायर्स कॉल’ दिखाया गया. ऐसे में मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा गया और साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को पवेलियन लौटना पड़ा. ऐसा कभी-कभार ही दिखता है जब डीआरएस के दौरान रिप्ले में दो बार अलग-अलग बॉल-ट्रैकिंग दिखाई गई हो.

अब इस पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सफाई दी है. आईसीसी ने कहा कि बॉल ट्रैकिंग का पहला ग्राफिक गलती से दिखाया गया था, जिसमें बॉल स्टम्प को मिस कर रही थी. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘साउथ और पाकिस्तान के बीच मैच में रस्सी वैन डर डुसेन के एलबीडब्ल्यू रिव्यू के दौरान गलती से एक अधूरा ग्राफिक डिस्प्ले हो गया. सही विवरण के साथ पूरा ग्राफिक फिर से दिखाया गया.’

मार्करम ने साउथ अफ्रीका के लिए खेली धमाकेदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में एडेन मार्करम की अहम भूमिका रही. मार्करम ने सात चौके और एक सिक्स की मदद से 93 गेंद पर 91 रन बनाए. मार्करम ने पहले रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिर उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली. गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

साल 1999 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका ने किसी वर्ल्ड कप मैच (टी20/वनडे) में पाकिस्तान को हराया है. मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत-साउथ अफ्रीका दोनों के ही 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते अफ्रीका टॉप पर आ गया है. हालांकि भारत से साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला ज्यादा खेला है. भारत अब दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है.

 Read Also: World Cup 2023: पाकिस्तान की हार के जिम्मेदार हैं ये पाकिस्तानी स्टार बॉलर