खुरालगढ़ बरसी समागम के लिए गए श्रद्धालुओं का ट्रक खाई में गिरा, 4 की मौत, 50 गंभीर घायल

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

जिला मोहाली के बनूड़ थाने के गांव उरदन के श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक होशियारपुर के इलाका बीत के गांव टोरोवाल के पास पंद्रह फीट गहरी खाई में गिर गया और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पीजीआई रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक उरदन गांव से करीब 70 से 80 श्रद्धालु खुरालगढ़ के गुरुद्वारा चरण गंगा साहिब में एक बरसी में शामिल होने के लिए गए थे। ट्रक पर श्रद्धालु सवार थे और ट्रक के बीच में छत डालकर डबल बनाया गया था। रात साढ़े नौ बजे तीर्थयात्री समारोह से वापस लौट रहे थे तो खुरालगढ़ से लौटते वक्त यह ट्रक गांव टोरोवाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इससे चार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पंजाब सरकार से मृतक तीर्थयात्रियों के परिवारों के लिए दस लाख की मुआवजा राशि और घायलों के मुफ्त इलाज की मांग की गई है।