[ad_1]
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने हथियारों की खेप सप्लाई करने वाले राजस्थान आधारित भुपिन्दर सिंह को भी मामले में किया नामज़द: डीजीपी
आरोपी भुपिन्दर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
खबर खास, चंडीगढ़/ अमृतसर :
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की हिमायत प्राप्त अंतरराज्यीय ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी के रैकेट के दो गुर्गों को गिरफ़्तार करके इस रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहां डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी। पकड़े गए शख्स की पहचान तरनतारन के गांव रत्तोके निवासी हर्षदीप सिंह और अमृतसर के गुरु नानकपुरा निवासी शुभम कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्ज़े में से तीन पिस्तौलों – दो 9 एमएम गलौक और एक .30 बोर का पिस्तौल -समेत 13 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये हैं और उनकी टोयटा फॉर्चूनर कार ( केए 42 एम 5357) को भी ज़ब्त किया है।डीजीपी ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने इस रैकेट के राजस्थान आधारित एक और गुर्गें भुपिन्दर सिंह, जोकि लारेंस बिश्नोई का नज़दीकी बताया जाता है, को भी मामले में नामज़द किया है। यह व्यक्ति गिरफ़्तार किए गए आरोपियों को हथियारों की खेप आगे आपराधिक तत्वों को भेजने के लिए सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि मुलजिम भुपिन्दर सिंह को काबू करने के लिए पुलिस टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है।
जि़क्रयोग्य है कि मुलजिम हरशदीप सिंह और भुपिन्दर सिंह, जोकि अपराधिक पृष्टभूमि वाले हैं, जिनके खि़लाफ़ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, की जान-पहचान फिऱोज़पुर जेल में हुई थी।
इस बारे में एसएसपी अमृतसर सतिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को विश्वस्तनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आरोपी हर्षदीप और शुभम हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ की टीमों ने थाना घरिंडा के क्षेत्र में जाल बिछाया और दोनों मुलजिमों को उस समय काबू किया जब वह अपनी फॉर्चूनर कार में जा रहे थे और उनके कब्ज़े में से .30 बोर के पिस्तौल समेत 9 जिंदा कारतूस बरामद किये। बाद में, पुलिस टीमों ने आरोपी हर्षदीप द्वारा बताए गए स्थान से दो 9 एमएम गलोक पिस्तौल भी बरामद किये।
उन्होंने कहा कि इस रैकेट के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि और गिरफ़्तारियाँ और बरामदगियां होने की उम्मीद है।