[ad_1]
खबर खास,चंडीगढ़:
मोहाली पहुंचे भगवंत मान ने कंगना और कुलविंदर थप्पड़ मामले पर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि वह एक तरह से गुस्सा था जो निकल कर बाहर आया है। कंगना ने पहले कुछ कहा था तो उस पर कुलविंदर को गुस्सा था और वही निकला है। हां यह जरूर है कि ऐसा कुछ भी होना नहीं चाहिए था। हालांकि मान ने यह भी कहा कि फिल्म स्टार और सांसद होने के बावजूद कंगना को यह कहना कि पूरा पंजाब पंजाब आतंकवादी है, यह भी कोई अच्छी बात नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाब ने देश की रक्षा के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं। इस मौके पर मान ने कहा कि मैं पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए अपना काम कर रहा हूं। इस मौके पर मान ने विरोधियों पर भी निशाना लगाया है।