[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़ :
फसलों की एमएसपी समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हरियाणा खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों से तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के पांच सदस्यीय डेलिगेशन ने मुलाकात की है। इनमें सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल है। इस मौके फोन पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने किसानों से बातचीत की। साथ ही उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही अब चुनाव संपन्न हो गए हैं, वह इस मामले को लोकसभा उठाएंगी।
पार्टी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि वह संघर्ष पर चल रहे किसानों के साथ हैं। वहीं, उन्होंने मांग की है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करना चाहिए। उनका कहना है कि किसानों की मांगें जायज हैं। सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।