[ad_1]
आरोपी ने 2022 में चर्च तोड़ने और पादरी की कार को आग लगाने का आरोप कबूला : डीजीपी
सह आरोपी गुरविंदर अफरीदी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कर रही हैं छापेमारी
खबर खास, चंडीगढ़/ अमृतसर :
पुलिस ने 2022 में हुए तरनतारन चर्च बेअदबी मामले के प्रमुख आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ मुंशी को अमृतसर से पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी आज यहां डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए तलवंडी सोभा सिंह निवासी मुंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एमएम पिस्तौल समेत मैगजीन और दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त, 2022 को तरनतारन जिले के गाँव ठक्करपुरा के चर्च में चार अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान यिसू और माता मरियम की मूर्तियां तोड़ी थी और पादरी की कार को आग लगा कर फ़रार हो गए थे। इस घटना के सम्बन्ध में एफ. आई. आर नं. 148 तारीख़ 31- 8 2022 को तरनतारन के थाना सदर पट्टी में भारतीय दंड संहिता ( आई. पी. सी.) की धारा 295- ए, 452, 427, और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच दौरान मुलजिम जसविन्दर मुन्शी ने खुलासा किया कि अगस्त 2022 में उस ने अपने साथी गुरविन्दर सिंह उर्फ अफरीदी निवासी गाँव तूत, तरनतारन और दो अन्य साथियों के साथ मिल कर चर्च में बेअदबी की थी और पादरी की कार को भी आग लगा दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
इस कार्यवाही सम्बन्धी जानकारी देते सीनियर कप्तान पुलिस ( एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण सतीन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को ख़ुफ़िया सूचना मिली थी कि मुलजिम जसविन्दर उर्फ मुन्शी अपने काले रंग के सपलैंडर मोटरसाईकल पर हथियारों की खेप पहुँचाने जा रहा है। इस सूचना पर कार्यवाही करते पुलिस टीमों ने थाना चाटीविंड के इलाके में विशेष नाका लगाया और मुलजिम व्यक्ति को एक पिस्तौल समेत काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि चर्च की बेअदबी में शामल मुलजिम गुरविन्दर अफरीदी और दो अन्य मुलजिमों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें से तरफ से छापेमारी की जा रही है।
इस सम्बन्धित एफआईआर नं. 71 तारीख़ 09/ 06/ 2024 को हथियार एक्ट की धारा 25 अधीन थाना चाटीविंड अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है।