Monday , December 2 2024

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अनूसूचित जाति के 1,17,346 छात्रों के लिए 91.46 करोड़ जारी : डा.बलजीत कौर

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडैंट स्कीम वर्ष 2023-24 के बाकी रहते 117346 छात्रों के लिए 91.46 करोड़ रुपए की राशि प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई है। इस संबंध में सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवारों के छात्रों को शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहां हर वर्ग की भलाई के लिए लगातार प्रयत्नशील है, वहीं अनुसूचित जातियों के छात्रों की भलाई के लिए भी लगातार कार्यशील है।
डा.बलजीत कौर ने कहा कि इस राशि के रिलीज होने से अनुसूचित जातियों के छात्रों का जीव स्तर ऊंचा उठाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधे लाभपात्रों के बैंक खातों में भेजी जाती है।