Saturday , July 27 2024

AC के साथ कहीं आप तो नहीं बरत रहे ये लापरवाही, पढ़िए गर्मियों में क्यों फट रहे AC

खबर खास, चंडीगढ़:

एक तरफ गर्मी बढ़ रही है तो दूसरी ओर ऐसी खबरें आ रही हैं कि AC फटने से हादसे हो रहे हैं। लोगों को मजबूरन कूलर और पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है। ब्लास्ट के मामलों के कारण कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि कुछ सावधानियां इस्तेमाल करके आप ऐसे हादसों से बच सकते हैं और आपके ऐसी का भी नुकसान होने से बचाव हो सकता है।

क्यों ब्लास्ट हो रहे AC…

सबसे बड़ा सवाल है कि AC में ब्लास्ट हो क्यों रहे हैं। दरअसल, लगातार एसी का इस्तेमाल करने से कंप्रेसर गर्म हो जाता है और इसके कारण धमाका हो जाता है। दूसरी ओर गलत तारें जुड़ने से भी शॉर्ट सर्किट होता है और ऐसी का नुकसान हो जाता है। अगर आप ऐसी की सर्विस नहीं करवाते तो भी ये धमाके का कारण बनता है।

लगातार न चलाएं AC…

ऐसी के साथ ऐसी घटनाओं को रोका भी जा सकता है। कभी भी ऐसे उपकरणों को लगातार न चलाएं और इन्हें कुछ देर जरूर बंद कर दें। वायरिंग खराब हो तो लापरवाही न बरतें, ऐसी सहित अन्य उपकरणों की सर्विसिंग जरूर करवाएं। लगातार कभी ऐसी न चलाएं। हर तीन घंटे में कम से कम 30 मिनट तक एसी को बंद जरूर करें।

न भूलें MCB बंद करना

घंटों तक एसी चलाने से कंप्रेसर गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। मिनिएचर सर्किट ब्रेकर ओवरकरंट से इलेक्ट्रिक सर्किट को बचाता है। जब भी आप एसी बंद करें तो उसका एमसीबी को भी बंद करना न भूलें। इस चले छोड़ने से ये गर्म हो सकता है।

इतना रखें AC का तापमान…

एसी में तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें। अगर ज्यादा गर्मी है तो आप तापमान कम कर सकते हैं, लेकिन कमरा ठंडा होने के बाद उसे जरूर बढ़ा दें।