Monday , December 2 2024

Punjab Weather Update : मौसम ने बदली करवट, जल्द आ रहा मानसून

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:
पिछले कई दिनों से गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि बीती रात पंजाब सहित हरियाणा और हिमाचल में तेज बारिश हुई है, जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई है। दूसरी ओर पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ जोर पकड़ने लगा है। पंजाब के कई शहरों में बुधवार शाम को अचानक तापमान में बदलाव आया, जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

जानकारी के मुताबिक शनिवार से पंजाब में हालात सामान्य होने लगेंगे। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पंजाब के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 से 45 डिग्री के आसपास चल रहा था, इस मौसम के 2 दिन बाद तापमान 40 डिग्री के आसपास आ जाएगा।