Saturday , July 27 2024

नव-निर्वाचित सांसद-फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को CISF की महिला सिपाही ने मारा चांटा, चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर घटना

चंडीगढ़. भारतीय जनता पार्टी की नव-निर्वाचित सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने आज उस वक्त चांटा मार दिया, जब वे दिल्ली जा रही थी. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीती है.

अधिकारिक तौर पर मिली जानकारी कि अनुसार कंगना रनौत आज दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंची. जहां पर  विमान में सवार होने से पहले वे अपने लगेज की तलाशी दे रही थी, इस दौरान सीआईएसएफ सिपाही आई और कंगना को थप्पड़ा मार दिया. कंगना को चांटा मारते देख कुछ पल के लिए अफरातफरी मच गई. महिला साथियों ने सिपाही को पकड़कर अलग किया. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचे लोग भी कुछ पल के लिए हतप्रभ रह गए. हालांकि इस घटना के बाद महिला सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. कंगना हिमाचंल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने वाली कंगना ने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार मतों से शिकस्त दी थी.