Saturday , July 27 2024

Breaking : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी की ओर से थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है। इस महिला सुरक्षाकर्मी का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है।
यह वाक्या तब पेश आया जब वह गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली बैठक के लिए जा रही थी। कहा जा रहा है कि कंगना को किसानों से जुड़े बयानों को लेकर थप्पड़ मारा गया है। सूत्रों की माने तो कंगना ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया। अब उससे इस पूरे घटनाक्रम पर पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर कंगना की पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद थप्पड़ की नौबत आई। इसे लेकर लगभग 10 से 15 मिनट तक एयरपोर्ट पर हंगामा चलता रहा। इसके बाद कंगना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहीं थीं। सिक्योरिटी जांच के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रहीं थी तब उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सीआईएसएफ यूनिट में तैनात एलसीटी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा। इसके बाद कंगना रनोट के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर नाम के व्यक्ति ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।
वहीं, डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर, सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना आई है। इस मामले में अभी सीआईएसएफ जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ कर रही है। यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो वह इस पर कार्रवाई करेंगे।
गौर रहे कि 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी कहा था जिसके बाद उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।