Thursday , December 12 2024

पोस्टल बैलेट की गिनती में आने लगे रुझान, वाराणसी में पीएम मोदी तो कन्नौज में अखिलेश आगे

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव, 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार पलट जाएगी सत्ता, यह तय होने की बारी आ गई है। सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज 4 जून को नतीजे आने वाले हैं। देशभर के मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना में नियम के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के आंकड़ों का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान किया जाएगा। जैसा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नियम का हवाला देते हुए बताया था, वोटों की गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलेट की काउंटिंग से हुई। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, कन्हैया कुमार, माधवी लता समेत बीजेपी, कांग्रेस, सपा, आप, जैसे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के तमाम दलों के सभी उम्मीदवारों की किस्मत तय हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. हालांकि पोस्टल बैलेट के बाद अब से थोड़ी देर में ईवीएम मशीन के वोट गिने जाएंगे. धीरे-धीरे सभी सीटों से रुझान आने शुरू हो गए हैं. 

यूपी की चंदौली लोकसभा सीट से पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी के महेंद्र नाथ पांडेय आगे. पोस्टल बेलेट की गिनती में गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी आगे. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. उन्नाव में पोस्टल बैलेट रुझान में INDIA गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टण्डन आगे चल रहे हैं. बदायूं में समाजवादी प्रत्याशी आदित्य यादव आगे चल रहे हैं. उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के साक्षी महाराज पीछे चल रहे हैं. सहारनपुर सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद आगे चल रहे हैं. बदायूं में समाजवादी प्रत्याशी आदित्य यादव पोस्ट बैलेट में आगे चल रहे हैं.

पोस्टल बैलट की गिनती में अमेठी से स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. अमरोहा से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर आगे चल रहे हैं. आगरा से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल आगे हैं।

मैनपुरी में डिंपल यादव पोस्टल बैलट की गिनती में आगे चल रही हैं. गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रवि किशन पोस्टल गिनती में आगे चल रहे हैं. कानपुर से बीजेपी के रमेश अवस्थी शुरआती रुझान में बढ़त बनाए रखे हैं. बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस के तनुज पुनिया आगे चल रहे हैं

कौशांबी में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में SP के पुष्पेंद्र सरोज आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी के विनोद सोनकर. वहीं मऊ में पोस्टर बैलेट की गिनती में कांटे की टक्कर.सपा प्रत्याशी राजीव राय आगे. दूसरे नम्बर पर सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बेटे.

मथुरा लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला. हेमा मालिनी सहित कुल 15 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में थे. त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य होगा शुरू. 35 राउंड की गिनती के बाद मथुरा को मिलेगा नया सांसद. पांचों विधानसभाओं के लिए बनाए गए हैं अलग अलग पंडाल. प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबलों पर होगी मतगणना. 9 लाख 53 हजार 348 मतदान के लिए होगी मतगणना. मथुरा में 49.49 प्रतिशत कुल मतदान हुआ था. मथुरा वृंदावन विधानसभा में 35 राउंड , गोवर्धन विधानसभा में 28 राउंड ,बलदेव विधानसभा में 32 राउंड , मांट विधानसभा में 30 राउंड और छाता विधानसभा में 29 राउंड की गिनती के साथ मतगणना होगी संपन्न.