Marriage to Shubhaman Gill in December : टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित और क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर हाल ही में शादी की खबर आई जिससे सब हैरान हो गए थे। इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रिद्धिमा का खुद इस पर रिएक्शन आया है। ऐसी खबरें थी कि इस साल दिसंबर में रिद्धिमा और शुभमन शादी करने वाले हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को साफ-साफ गलत बताया है। उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
क्या बोलीं रिद्धिमा
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रही हैं मैं आज कई जर्नलिस्ट की कॉल से उठी हूं जो मुझसे मेरी शादी को लेकर पूछ रहे हैं। लेकिन किसकी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर लाइफ में कभी ऐसा मोमेंट आया तो मैं खुद सबको अनाउंस करके बताऊंगी। लेकिन फिलहाल इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।
रिद्धिमा के बारे में बता दें कि वह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। वह बहू हमारी रजनीकांत और खतरा-खतरा जैसे शोज कर चुकी हैं। वह बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी कंटेस्टेंट बनकर आई थीं।
टीवी इंडस्ट्री के खोले थे राज
बता दें कि कुछ समय पहले रिद्धिमा ने टीवी इंडस्ट्री के काले राज खोले थे कि कैसे यहां पर भी कुछ लोग हैं जो एक्टर्स या बाकी लोगों की लाइफ मुश्किल कर देते हैं। न्यूज 18 से बात करते हुए रिद्धिमा ने उस इंसिडेंट के बारे में बताया जब उनकी मां बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं।
रिद्धिमा ने कहा था, ‘मेरा एक शो था जिसके प्रोड्यूसर अच्छे थे, लेकिन एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बहुत खराब। उसने मुझे मेंटली हरास किया। मेरी मां की तबीयत खराब थी। वह आईसीयू में थी। वहां के विजिटिंग टाइमिंग सुबह 7-8 और शाम में 4-5.50 थे। मैंने उनसे कहा कि मुझे 9 बजे की शिफ्ट में रखो ताकी मैं मां से मिलकर शूट पर आ पाऊं और अगर वो मुझे सुबह 7 बजे बुलाते हैं तो फिर मुझे शाम 4 बजे छोड़ दें। मैंने यह भी कहा था कि मैं एक्सट्रा घंटे भी देने को तैयार हूं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। मुझे उस वक्त उस पर बहुत गुस्सा आया था।’ रिद्धिमा ने कहा कि एक्टर्स इनके खिलाफ बोलते नहीं हैं क्योंकि उन्हें काम खोने का डर होता है।
इसे भी पढ़ें –