Thursday , January 23 2025

Loksabha Election : वोट डालने के बाद इन दिग्गज नेताओं ने कही बड़ी बातें, तस्वीरों सहित पढ़िए पूरी खबर

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ वोट दिया और एक्स पर खास संदेश भी दिया…

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने परिवार के साथ संगरूर में मतदान किया… आप भी देश और पंजाब के सुनहरे भविष्य के लिए अपना कर्तव्य निभाएं… वोट करने जरूर जाएं…

शिरोमणी अकाली दल ने सुखबीर बादल ने परिवार सहित किया मतदान…

वोट डालने के बाद वह बादल गांव में शिरोमणि अकाली दल के बूथ पर गए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. खुशी है कि कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं। वाहगुरु जी की दया होगी.


पत्नी सहित वोट डालने पहुंचे राजा वड़िंग…


एक्स पर लिखा…

”अभी अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान किया! अब आपकी बारी। आइए हम सभी अपने अधिकारों और मूल्यों के इस महत्वपूर्ण उत्सव में शामिल हों।