[ad_1]
खबर खास, चंडीगढ़:
आज पंजाब में चुनाव प्रचार का आखरी दिन है। शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। बता दें कि पंजाब में एक जून को मतदान हो रहा है। आज अंतिम दिन प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रधान जेपी नड्डा चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। पंजाब में आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा। उससे पहले सूबे का राजनीतिक माहौल खूब गरमाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज रैलियां करेंगे।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज होशियारपुर में और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अमृतसर, फरीदकोट और नंगल में रैली करेंगे। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आनंदपुर साहिब और लुधियाना में चुनाव करने पहुंच रहे हैं।