Saturday , July 27 2024

चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल में आज शाम छह बजे बंद होगा प्रचार, ठेके भी रहेंगे बंद

खबर खास, चंडीगढ़/शिमला :
पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल में आखिरी चरण में एक जून को पड़ने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन है। शाम छह बजे प्रचार थमते ही स्टार प्रचारकों को इन इलाकों को छोड़ना होगा। इसके साथ ही शाम छह बजे से शराब ठेके भी बंद हो जाएंगे जो एक जून को मतदान के बाद ही खुलेंगे। इस दौरान किसी होटल या रेस्तरां में शराब परोसी नहीं जाएगी।
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए राज्यों के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ किया गया है कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, प्रचार थमने के बाद पब्लिक मीटिंग, किसी किस्म के दिखावे करने, नारे लगाने और 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही रहेगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग भी इस दौरान नहीं कर पाएंगे। हालांकि, चुनावी शोर थमने के बाद प्रत्याशी वन टू वन जरूर प्रचार कर सकेंगे। मगर इस दौरान भीड़ इकट्‌टठी करने की इजाजत नहीं होगी।
वहीं, हिमाचल के दूर-दराज के दुर्गम क्षेत्रों के लिए कुछ पोलिंग पार्टियां आज रवाना की जाएंगी। जबकि शेष पोलिंग पार्टी कल सुबह रवाना की जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टियों को कल शाम तक अपने-अपने पोलिंग बूथ मतदान के लिए पूरी तरह तैयार करने होंगे, ताकि परसों सुबह समय पर वोटिंग शुरू की जा सके।
चुनाव डयूटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर अन्य लोगों को मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में हथियार, बैनर, स्टीकर इत्यादि लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव डयूटी में तैनात अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में या मतदान केंद्र के भीतर फोन, वायरलेस फोन या कोई भी उपकरण जो ध्वनि को बढ़ा सकता है, उसे ले जाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

चंडीगढ़: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, शाम छह बजे से धारा 144 होगी लागू, बाहरी और स्टार प्रचारकों को छोड़ना होगा शहर
चंडीगढ़ में एक जून को पड़ने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम छह बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने आदेश जारी करते हुए सभी पार्टियों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आए सभी समर्थकों को आज शाम छह बजे तक वापस भेज दिया जाए। यहां सिर्फ वही समर्थक रह सकते हैं, जिनके वोट चंडीगढ़ में हैं। इसके लिए धारा 144 भी लागू कर दी गई है।
चंडीगढ़ के डीसी और रिटर्निंग ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह ऐसी जगह पर चेकिंग करें, जहां पर बाहर के लोग रुक सकते हैं। लॉज, गेस्ट हाउस आदि में रुके हुए लोगों की पहचान चेक करें। इसके अलावा सीमांत इलाकों पर चेक पोस्ट लगा दिए जाएं, ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके। अगर कहीं ग्रुप में लोग हैं, तो उनकी पहचान जांची जाए कि वह इस शहर के मतदाता है या नहीं है।