[ad_1]
खबर खास, मूसा (बठिंडा) :
पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को दो बरस हो गए हैं। उनकी दूसरी बरसी पर उनके चाहने वाले उनके गांव स्थित उनके स्मारक पर अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उनके माता-पिता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने गांव में बने स्मारक पर पहुंचे।
माता चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने बेटे के बुत पर सरोपा चढ़ाया और नम आंखों से उन्हें याद किया। पिता बलकौर सिंह का कहना है कि इस साल कार्यक्रम को गांव स्तर पर ही आयोजित किया जा रहा है क्योंकि चुनाव चल रहे हैं।
पिता का कहना है कि इस घटना को दो साल पूरे हो चुके हैं। 2 सालों में कोर्ट आरोपियों के खिलाफ सिर्फ चार्जशीट फ्रेम करवाने के लिए सफल रही है। फिलहाल कोर्ट में छुट्टियों हैं और उसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
मां की सोशल मीडिया पर भावुक पोस्टमां चरण कौर ने भी बेटे शुभदीप के लिए भावुक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। चरण कौर ने इस पोस्ट में कहा- ‘शुभ बेटे को घर की दहलीज लांघे को आज पूरे हुए 730 दिन 17532 घंटे 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड गुजर गए हैं। मेरी अरदास और मन्नत का सच्चा फल दुश्मनों ने कोख से छीन लिया। ढलती शाम के साथ ऐसा अंधेरा किया कि उसके बाद सूरज के चढ़ने की उम्मीद खुद उम्मीद को भी नहीं थी। पर बेटा गुरु महाराज आपकी सोच व सपनों से वाकिफ था। इसलिए मेरे बेटे को दोबारा मेरी झोली में डाला। बेटा मैं, आपके पिता जी और छोटा भाई हमेशा आपकी मौजूदगी को इस जहान में बरकरार रखेंगे। बेशक मैं आपको शारीरिक तौर पर देख नहीं सकती, पर मन की आंखों के आंखों से महसूस कर सकती हूं, जो मैं इतने सालों से करती आ रही हूं। बेटा आज का दिन बहुत मुश्किलों वाला है।’