[ad_1]
खबर खास, पटियाला :
भारतीय जनता पार्टी की पंजाब महिला मोर्चा अध्यक्ष जयइंद्र कौर ने शहर के विभिन्न इलाकों में दो-दूर चुनाव प्रचार कर मोदी की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया इस दौरान उनके साथ सीनियर बीजेपी नेता केके शर्मा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनीषा उप्पल गगन शेरगिल, गगन सराओ, महासचिव अंबिका सैनी, दीपक ज्योति, ऑफिस सेक्रेटरी जीत कौर भी मुख्य रूप से उनके साथ थी।
दाल दलिया चौक के आसपास डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए जय इंद्रकर ने पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के लिए वोट मांगे और साथ ही उन्होंने लोगों को बताया के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद परनीत कौर पटियाला के लिए बड़ा आर्थिक पैकेज लेकर आएंगी। शहर के आधारभूत ढांचे को सही करते हुए हर एक शहरी को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को सुनहरी बनाने की और बड़े फैसले लिए जाएंगे। गुड मंडी इलाके में टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए बीबा जय इंद्र कौर ने लोगों को बताया कि मोहल्ला क्लीनिकों से किसी का सही उपचार संभव ही नहीं है, जबकि मोदी सरकार ने लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा करवाया है। इसी प्रकार महिला सशक्तिकरण को भी उन्होंने बढ़ावा देते हुए भारत में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें से पटियाला में पहले चरण दौरान एक लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
बर्तन बाजार इलाके में लोगों से बातचीत करते हुए जयइंद्र कौर ने कहा कि पटियाला के रेलवे स्टेशन को 50 करोड़ रुपए से नया रूप देकर पटियाला को नई पहचान दिलाई है, इसके साथ ही पटियाला के लिए व्यापार के नए रास्ते खोलते हुए जीरकपुर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र स्थापित करने से हमारे युवाओं को रोजगार प्रदान करने में बड़ी सहायता मिलेगी। इसलाके की महिलाओँ ने बड़े उत्साह के साथ जयइंद्र कौर की बातों को सुनने के बाद वायदा किया कि पूरा इलाका इस बार नरिंदर मोदी के नाम पर वोट डालने का मन बना चुका है। इसके साथ ही कई महिलाओं ने महारानी परनीत कौर के साथ अपने पुराने संबंधों के बार में बताते हुए बीबा जयइंद्र कौर के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया।