Saturday , July 27 2024

भीषण गर्मी में पंजाब में बिजली की खपत 28 फीसद बढ़ी

खबर खास, चंडीगढ़:

भीषण गर्मी में लोगों के साथ-साथ बिजली विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं। दरअसल इस साल पिछले साल के मुताबले प्रदेश में बिजली की खपत 28 फीसद बढ़ गई है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने पंजाब के लिए गंभीर गर्मी की चेतावनी के कारण इसका असर 28 मई तक रहने की चेतावनी दी गई है। उपर से छुटि्टयां हैं और चारों तरफ ऐसी कूलर लगातार चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 25 मई तक पंजाब की बिजली खपत 5,563 मिलियन यूनिट (एमयू) थी, जबकि पिछले साल इसी समय यह 4,349 एमयू आंकी गई थी।

जानकारी के मुताबिक 25 मई को 24 घंटे के अंदर बिजली की मांग 68 फीसदी बढ़ी। पीएसपीसीएल के मुताबिक 25 मई को मांग 258 एमयू थी जो कि पिछले साल के मुकाबले इसी दिन यह 154 एमयू थी। जानकारी के मुताबिक फिलहाल कोई राहत नहीं है और ये मांग और बढ़ सकती है। खपत के साथ-साथ पंजाब में बिजली की अधिकतम मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि पिछले साल की तुलना में अधिकतम बिजली की मांग 50 फीसद से अधिक हो गई है।