Saturday , July 27 2024

पनीर मोमोज खाते ही मचा हड़कम्प, 20 लोगों की हालत बिगड़ी; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, दुकान बंद

नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा में मोमोज खाने से 20 लोगों को फूड पॉइजनिंग हो गई. सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक जोन-4, सेवियर ग्रीनआर्क सोसाइटी की बताई गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को मोमोज खाने से करीब 20 लोग बीमार पड़ गए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सहायक खाद्य आयुक्त अर्चना धीरन ने गंदे मोमोज खाने के बाद दो बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और अन्य मानक अनुपालन असंतोषजनक पाए गए, जिसके लिए संचालक को नोटिस जारी किया गया.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गुणवत्ता की जांच के लिए दुकान से पनीर मोमोज और चिकन मोमोज के सैंपल लिए गए, जोकि राज्य प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं. अगर जांच में कुछ भी गलत पाया गया तो दुकानदार के मालिक पर एक्शन लिया जाएगा. खाद्य विभाग की टीम ने फिलहाल रेस्त्रां को बंद करा दिया है.

चैरी काऊंट निवासी राकेश गौतम ने बताया कि सेवियर ग्रीन आर्च मार्केट में मैडम मोमोज से मोमोज खाए थे. मोमोज खाने के आधे घंटा बाद से ही पत्नी लवलीन शर्मा को दस्त शुरू हो गए और पेट में तेज दर्द होने लगा. इतना ही नहीं उल्टियां भी होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.