Saturday , July 27 2024

पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की नेताओं के साथ बैठक

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। पार्टी के स्टार कैंपेनर पंजाब में जी जान से जुटे हुए हैं। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसी सप्ताह दूसरी बार अमृतसर में पार्टी नेताओं से बैठक कर प्रदेश के सारे हालात को लेकर फीडबैक लिया।
बीते रोज पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमृतसर दौरे पर थे। उनके साथ ही केसी वेणुगोपाल भी पंजाब आए थे। वह उनके साथ मंच पर दिखे थे। इसके बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से बैठक की।इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने लिखा है कि, जैसे कि हम लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के करीब पहुंच रहे हैं, पंजाब में अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए अमृतसर में समन्वयकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। हम निश्चित रूप से अपनी उत्कृष्ट गति को अंतिम चरण तक आगे बढ़ा रहे हैं।
गौर रहे कि पंजाब में लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। एक तो गठबंधन में शामिल आप पंजाब में सरकार में है दूसरे कांग्रेस और आप के अधिकतर नेता भी साथ मिलके गठबंधन तले चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं थे। कई स्तर पर मंथन के बाद दोनों दलों ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। लेकिन चंडीगढ़ से दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और गठबंधन ने मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।