[ad_1]
खास खबर, चंडीगढ़: रेस्टोरेंट में आर्डर किए नूडल्स में से सुंडी निकलने की शिकायत करनी एक ग्राहक को महंगी पड़ गई। मामला जालंधर के एक मशहूर रेस्टोरेंट यम्मी डिलीशियस का बताया जा रहा है। ग्राहक ने आरोप लगाया है कि उसने खाने के लिए जो नूडल्स आर्डर किए थे, उसमें सुंडी निकली है। इसकी शिकायत जब उसने रेस्टोरेंट के कारिंदों को की तो पहले तो वह सॉरी बोल कर मुआवजे की बात कहकर प्लेट उठा कर ले गए, लेकिन बाद में उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। जबकि रेस्टोरेंट के मालिक की ओर से इस घटना को लेकर कोई पुष्टी नहीं की है।
वहीं दूसरी ओर इस घटना के पीड़त सौरभ ने आरोप लगाया है कि वह इस रेस्टोरेंट में अपने साथियों के साथ खाना खाने आया था। नूडल्स मंगवाए तो उसमें से अभी दो चम्मच ही खाए थे कि प्लेट में सुंडी नजर आई। इसको लेकर जब उसने रेस्टोरेंट के मालिक से बात करनी चाही तो रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने उसे धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट के अंदर शोर मत मचाओ।