हापुड़. हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अशोकनगर में आयोजित शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया. बरातियों और घरातियों के बीच जमकर डंडे चले. दरअसल, जयमाला पर दूल्हे द्वारा दुल्हन को किस कर लिया, इसी को लेकर घराती आग बबूला हो गए. कहासुनी झगड़े में बदल गया. शादी का मंडप में लाठी-डंडे चलने लगे. आपसी मारपीट में करीब छह लोग घायल हो गए. हमले में दुल्हन के पिता भी घायल हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को पकड़कर जेल भेज दिया. बवाल के बाद दुल्हन की बारात लौट गई.
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला अशोक नगर में दो बहनों की शादी थी. बड़ी बहन की बारात मोहल्ला सुभाष नगर और छोटी बहन की बारात मोहल्ला शिवनगर से आई थी. बड़ी बहन की शादी तो धूमधाम से संपन्न हो गई लेकिन छोटी बेटी की शादी के दौरान जयमाला की रस्म के दौरान दूल्हे ने स्टेज पर ही सबके सामने दुल्हन को किस कर लिया. यह बात दुल्हन पक्ष को नागवार गुजरी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.