Saturday , July 27 2024

 kartarpur corridor : अब फिल्मों में नज़र आएगा करतारपुर कॉरिडोर, इतनी लगेगी फीस

खबर खास, चंडीगढ़:

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्तिथ सिख धर्म के पवित्र स्थान करतारपुर कॉरिडोर में फिल्मों की शूटिंग को अनुमति मिल गई है। ये अनुमति लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी है। जानकारी के मुताबिक इस स्थान पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के साथ-साथ तस्वीरें खींची जा सकती है, लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा फीस अदा करनी पड़ती है। दूसरी ओर इस स्थान पर व्यावसायिक उद्देश्य से तस्वीर लेने पर अलग से शुल्क निर्धारित किया गया है। जानकारी के मुताबिक अगर कोई कारोबार उद्देश्य से इस स्थान की तस्वीर लेना चाहता है तो उसे 10 हजार रुपये अदा करने पड़ेंगे।

इसी तरह फिल्म की शूटिंग के लिए 1 लाख रुपये, डॉक्यूमेंट्री के लिए 40 हजार रुपये शुल्क तय किया गया है। शूटिंग के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ता समय तय किया गया। गौरतलब है कि श्री करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या हर रोज बढ़ रही है।