Saturday , July 27 2024

विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता हुए ‘आप’ में शामिल

आम आदमी पार्टी को पंजाब के कई लोकसभा क्षेत्रों में मिली बड़ी मजबूती, 

अमृतसर में 2022 विधानसभा में अकाली-बसपा गठबंधन से अमृतसर सेंट्रल से चुनाव लड़ चुके दलवीर कौर आम आदमी पार्टी में शामिल

मलेरकोटला में कांग्रेस नेता और वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य नदीम अनवर खान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव शैबी खान भी आप में शामिल

पटियाला में भी आम आदमी पार्टी को मिली मजबूती, कांग्रेस और अकाली दल के कई नेता, पार्षद और पूर्व पार्षद आप में हुए शामिल

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को पार्टी में कराया शामिल, कहा – पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर, हम 13-0 से यह चुनाव जीत रहें

खबर खास, चंडीगढ़/मलेरकोटला/अमृतसर/पटियाला:

आम आदमी पार्टी(आप) को पंजाब के कई लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी मजबूती मिली है। बुधवार को कांग्रेस और अकाली-बसपा गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता इन पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।‘आप’ पंजाब के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन दिग्गज नेताओं के पार्टी में शामिल होने से अमृतसर, संगरूर और पटियाला लोकसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी और भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर है। हम 13-0 से यह चुनाव जीत रहे हैं।

अमृतसर में आम आदमी पार्टी ने अकाली दल और बसपा को बड़ा झटका दिया। अमृतसर में 2022 विधानसभा में अकाली-बसपा गठबंधन से अमृतसर सेंट्रल हलके से चुनाव लड़ चुकी दलवीर कौर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। दलवीर कौर अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से बसपा का वर्तमान हल्का इंचार्ज भी थी।

वहीं मलेरकोटला में ‘आप’ ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और वक्फ बोर्ड के पूर्व सदस्य नदीम अनवर खान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। नदीम अनवर खान पूर्व विधायक हाजी अनवर अहमद खान के बेटे हैं। वह शिरोमणि अकाली दल वर्किंग कमेटी के भी सदस्य रह चुके हैं। इनके अलावा पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव शैबी खान भी आप में शामिल हो गए। इस मौके पर मलेरकोटला से आप विधायक जमील उर रहमान मौजूद थे।

पटियाला में भी आम आदमी पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। यहां कांग्रेस और अकाली दल के कई नेता, पार्षद और पूर्व पार्षद आप में शामिल हो गए। पटियाला से रणजीत सिंह निकरा(कांग्रेस), शम्मी (पूर्व पार्षद कांग्रेस), रविंदरपाल प्रिंस लांबा (पार्षद, शिरोमणि अकाली दल पटियाला), नवनीत वालिया (शिरोमणि अकाली दल) हैरी मुकमहलपुर , मोंटी ग्रोवर (शिरोमणि अकाली दल), सिमरन ग्रेवाल (सीनियर उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल पटियाला), रमन धालीवाल (किसान नेता पटियाला) आदि लोग बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा और आप नेता हरपाल जुनेजा मौजूद थे।