चंदौली. यूपी के चंदौली स्थित मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कालीमहाल मोहल्ले में बीती देर रात भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति के घर में हुआ है. घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त रही, क्योंकि जहरीली गैस हवा में फैल रही थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कालीमहाल क्षेत्र में भरतलाल जायसवाल के घर में मोहल्ले के ही विनोद रावत, कुंदन व लोहा टेंक की सफाई में जुटे रहे. सफाई के दौरान टेंक से जहरीली गैस का निकली, जिसकी चपेट में आकर तीनों कर्मचारी बेहोश हो गए. जिन्हे देख भरतलाल का बेटा अंकुर बचाने के लिए पहुंचा तो वह भी गैस के संपर्क में आकर बेहोश हो गया. शेर सुनकर परिजनों सहित अन्य लोग आ गए, जिन्होने चारों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चारों की उपचार के दौरान मौत हो गई.