Sunday , May 19 2024

चुनाव कैंपन की कमान संभालने सुनीता केजरीवाल आएंगीं पंजाब

खबर खास, चंडीगढ़ :
लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चुनावी कैंपेन को धार देने और उनका आधार मजबूत करने के लिए अब आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कमान संभालेगी। वह पंजाब के तीन लोकसभा हलकों में रैलियां करेगी। इसमें लुधियाना, जालंधर और अमृतसर शामिल है। इसके लिए प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सुनीता केजरीवाल इसी हफ्ते 9 और 10 मई को पंजाब आएगी। हालांकि अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं हो पाया है। यह लोकसभा चुनाव में पहला मौका है जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की अपनी सरकार है। साथ ही पार्टी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
भले ही इस बार चुनावी प्रचार मुहिम में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में जेल में बंद होने से शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन सारी चुनावी रणनीति वह जेल से ही तैयार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में दो बार सीएम भगवंत मान उससे मुलाकात कर चुके हैं। उसके बाद अब सुनीता केजरीवाल के प्रोग्राम का तीन हलकों में प्रोग्राम तैयार किया गया है। यह वह हलके हैं, जहां पर हिंदू वोटर अधिक हैं। साथ ही यह सभी सीटें राज्यों की हॉट सीटों में शुमार हो चुकी है। हालांकि इससे पहले सीएम भगवंत मान खुद ने सभी हलकों में मोर्चा संभाले हुए हैं। वह सभी एरिया में रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के लिए एक शेड्यूल बनाया हुआ है। उसी के मुताबिक ही सारा प्रचार चल रहा है।
दरअसल पंजाब के चुनाव को लेकर सुनीता केजरीवाल पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने गत महीने पंजाब के लगभग सभी हलकों के नेताओं व उम्मीदवारों से दिल्ली में मीटिंग कर सारी स्थिति का जमीनी हकीकत जानी है। इस मुलाकात में आप के पंजाब सह प्रभारी जरनैल सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, पार्टी चुनाव प्रचार में भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है। वहीं, पार्टी केंद्र को घेरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।