Thursday , May 9 2024

पजाब के हाशियारपुर के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

खबर खास, चंडीगढ़ :
अमेरिका में एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान होशियारपुर के गांव अट्‌टोवाल निवासी गुरप्रीत सिंह गोगा के तौर पर हुई है। इस हत्या से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों ने गोगा के शव को वापस लाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
गुरप्रीत की मां सुखविंदर कौर ने बताया कि उनके बेटे गुरप्रीत की शादी 20 मई को होना तय था। दो दिन पहले ही उसने फोन पर अगले हफ्ते गांव आने की बात कही थी। लेकिन फिर उनके बेटे के आने की बजाए उसकी मौत की खबर सामने आई। गुरप्रीत के मामा सरनाम सिंह ने बताया कि गुरप्रीत अपने बड़े भाई हरप्रीत के साथ ट्रक चलाता था। मामूली विवाद में साइड मांगने से नाराज दूसरे ट्रक ड्राइवर ने गुरप्रीत की पीठ पर सात गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गया। उन्होंने शव को वापस लाने के लिए पंजाब और केंद्र सरकार से मदद अपील की है।
वहीं, अमेरिकी जांच एजेंसी के मुताबिक फरार आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब यह हादसा हुआ तब गुरप्रीत का बड़ा भाई उससे मात्र 200 मीटर पीछे ट्रक चला रहा था। ट्रक जाम में फंस गया और गुरप्रीत की ट्रक चालक से बहस हो गई। इसपर अमेरिकी ट्रक ड्राइवर ने पिस्तौल निकाल ली। जब गुरप्रीत ट्रक से उतर कर बचाव के लिए भागने लगा तो अमेरिकी ने उसकी पीठ पर एक साथ सात गोलियां दाग दी और भाग गया। गुरप्रीत का भाई दूसरे लोगों से मिलकर उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।