मुजफ्फरनगर. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित की. मुजफ्फरनगर की रैली में मायावती ने ऐलान किया की सरकार बनने पर वेस्ट यूपी को अलग राज्य का दर्जा देंगे.
मुजफ्फरनगर की रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, केंद्र में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य घोषित करेंगे.
मायावती ने दिया था 4 राज्य बनाने का प्रस्ताव
बसपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने साल 2011 में उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड राज्य बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था.
बीएसपी छोटे राज्य की समर्थक
बीजेपी हमेशा से ही छोटे राज्य की समर्थक रही है. हृष्ठ्र की सरकार के समय ही बिहार से अलग कर झारखंड, उत्तर प्रदेश से अलग कर उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया था. उत्तर प्रदेश की आबादी के लिहाज से इसे तीन राज्यों में बंटवारे की मांग पहले भी उठी है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिमांचल और पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग उठी थी.